ग्राम प्रधान व गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक अध्यक्ष की सजगता और सीडीओ के निर्देश पर बिजली विभाग ने लायी तेजी

ट्रांसफार्मर सहित जर्जर तारों को शिफ्ट कर डाले गए केबल वायर

शनिवार को ब्लाॅक बहुआ अंतर्गत सुजानपुर ग्राम में बिजली विभाग द्वारा गाँव के प्राइमरी स्कूल जहाँ गेट के ऊपर से गुजरे जर्जर एचटी लाइन को हटा कर केबल वायर डाले गए और बगल में रखे ट्रांसफार्मर को दूसरी जगह शिफ्ट करते हुए स्कूल को सुरक्षित कर दिया गया और बच्चों एवं अभिभावकों के भय को समाप्त कर दिया गया क्योंकि इन जर्जर तारों और ट्रांसफार्मर के पास लगे तारों के मकड़जाल के कारण कई बार अनहोनी होने से बची थी | सीडीओं के निर्देश और गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक अध्यक्ष व ग्राम प्रधान हेमलता पटेल की मेहनत व सजगता के चलते बिजली विभाग के अफसरों द्वारा कदम उठाया गया ग्राम प्रधान व अध्यक्ष हेमलता पटेल ने सभी अधिकारियों व पत्रकार बंधुओं का आभार ब्यक्त किया |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here