बीती पांच तारीख की शाम शॉप पर घुसकर की थी गाली-गलौज व जान से मार देने की धमकी

मुरादीपुर / फतेहपुर। बीती पांच तारीख की शाम एक पत्रकार की शॉप पर घुसकर गाली-गलौज व मारपीट करने वाले पिता-पुत्र के विरूद्ध जांचोपरांत कल्यानपुर पुलिस ने बीती शाम अभियोग पंजीकृत कर लिया है तथा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही नियमानुसार की जा रही है।

बता दें बीती पांच जुलाई की शाम मुरादीपुर में फास्ट फूड की शॉप सचलित करने वाले एक दुकानदार की शॉप पर पड़ोस में एक मिठाई की दुकान संचालित करने वाले रामसिंह पटेल व उनके पुत्र ने अनायास शॉप पर आकर गाली-गलौज की तथा जान से मार देने की धमकी दी तथा पत्रकारों के लिए भी अपशब्द कहे! पीड़ित दुकानदार ने थाना स्थानीय पर प्रार्थना पत्र देते हुए कार्यवाही की मांग की थी जिसपर प्रभारी निरीक्षक रमाशंकर सरोज ने जांचोपरांत निष्पक्ष कार्यवाही का आश्वासन दिया था। मामले में चार दिन चली जांच के बाद कल्यानपुर पुलिस ने आरोपी रामसिंह पटेल व रोबित सिंह पटेल के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक रमाशंकर सरोज द्वारा बिना किसी दबाव के निष्पक्ष कार्यवाही करने पर क्षेत्र के लोगों द्वारा भीनी- भीनी चर्चा एवं कार्य को सराहा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here