दीपक कुमार मिश्रा

बाराबंकी, 29 अगस्त। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, सूरतगंज का आज जिला सूचना अधिकारी श्रीमती आरती वर्मा द्वारा औचक निरिक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्रावास, क्लासरूम, शौचालय, रसोई घर और मीना कक्ष को देखा। उन्होंने वार्डन को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालय परिसर में पर्याप्त साफ सफाई रखी जाए। इसके साथ ही उन्होंने रसोई घर में जाकर बच्चों को प्रतिदिन दिए जाने वाले मेनू को देखा और स्टोर रूम में रखे राशन और मसाले इत्यादि की जांच की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने क्लासरूम में जाकर बच्चों से बात की और उन्हें प्रेरित भी किया।
इस मौके पर वार्डन श्रीमती कमलेश मौर्य, शिक्षिका निशा मिश्रा, अनामिका सिंह, वंदना भार्गव, अर्चना देवी, अर्चना वर्मा आदि मौजूद रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here