उत्तर प्रदेश के कौशांबी जनपद के अंतर्गत युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग में भ्रष्टाचार घटने का नाम ही नहीं ले रहा है ताजा मामला के अनुसार क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मंझनपुर के द्वारा पीआरडी जवानों की ड्यूटी प्रत्येक माह लगाने के नाम पर काफी दिनों से लगातार जवानों द्वारा वसूली करने की शिकायतें मिल रही हैं किंतु उक्त अधिकारी पर किसी भी हिदायत का कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा है पीआरडी जवानों से ड्यूटी लगाने के नाम पर ₹500 से लेकर ₹1000 तक की प्रति जवान वसूली हो रही है जिससे ब्लॉक स्तर पर लगा हुआ पी आर डी जवान वसूली कराने में लिप्त है जिसकी एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सामने आई है वसूली के इस खेल में जो जवान पैसा नहीं दे पा रहे हैं उनकी ड्यूटी काफी दूर लगा दी जा रही है तथा जो जवान बराबर पैसे का भुगतान कर रहे हैं वो कई माह से एक ही स्थान पर जमे हुए हैं यहां तक की जांच के नाम पर कुछ ब्लाकों में जवानों की ड्यूटी नहीं लगाई गई है और वह 22 दिवसीय डाटा फीडिंग करवा चुके हैं और उक्त बीईओ पीआरडी मंझनपुर फर्जी जवान जिसकी सात दिवसीय जबरन ट्रेनिंग करा कर जांच चलने के बावजूद भी उसकी ड्यूटी teva पॉलिटेक्निकल विद्यालय teva मे लगाकर कई माह से बराबर ड्यूटी चल रही है तथा जवानों को पैसा ना देने की दशा में लगातार परेशान कर रही है यह लेनदेन का खेल भोलानाथ और राम मिलन पीआरडी जवानों के इशारे पर काफी दिनों से चल रहा है तथा यह लोग वसूले गए सुविधा शुल्क मैं बराबर की हिस्सेदारी प्राप्त कर रहे हैं इतना सब कुछ होने के बावजूद मैडम सफेद बकुला बनी हुई है एक मामला के अनुसार फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर पी के जवान राममिलन सन ऑफ किशोरी लाल चायलब्लाक के अंतर्गत आता है फर्जी तरीके से उसका जवान नंबर एलाट करके उसकी भी सात दिवसीय ट्रेनिंग करा कर उसकी ड्यूटी कृषि उत्पादक मंडी समिति ओसा में लगाई गई थी जो बराबर चल रही है मामला अधिकारियों के संज्ञान में आने के बावजूद किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई अब तक नहीं की जा सकी है उक्त विभाग में चल रहे इस अंधेर गर्दी की पोल लगातार मीडिया के द्वारा खोलने के बावजूद भी अधिकारी शासन की मनसा की लगातार धज्जियां उड़ा रहे हैं देखना है कि अब भी अधिकारी कुंभकरण की नींद से जागपाते या फिर सब कुछ ऐसे ही चलता रहेगा

रिपोर्ट – पत्रकार धीरेंद्र कुमार जनपद कौशांबी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here