कौशाम्बी। राजकीय पशु चिकित्सालय पश्चिम सरीरा के डॉक्टरों की लापरवाही से जिंदगी और मौत से लड़ रही हैं एक गाय सूचित करने के बाद भी नहीं पहुंच रहे हैं डॉक्टर चंदेराई तालाब के पास एक गाय जिंदगी मौत से जूझ रही है पशु चिकित्सालय पश्चिम सरीरा के मौजूद डॉक्टर को सूचित देने पर इलाज के लिए नहीं पहुंच रहे हैं डॉक्टर तड़प तड़प कर मर जाएगी एक मासूम बेजुबान गाय।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी आप गौ रक्षक को लेकर बहुत सख्त है तो वहीं उनके नियमों की धज्जियां उड़ाते हैं पश्चिम सरीरा राजकीय पशु चिकित्सालय के डॉक्टर
ऐसे लापरवाह कर्मचारियों पर उच्च अधिकारियों की कलम कोई कार्रवाई करने पर क्यों हैं डगमगाती जांच का विषय ।
पत्रकार राज अग्निहोत्री