फतेहपुर। जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के सनगांव मोड़ के समीप बीती शाम अज्ञात वाहन ने बाइक सवार पूर्व प्रधान को टक्कर मारता हुआ निकल गया। वाहन की टक्कर से बाइक सवार रोड़ पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना सरकारी एम्बुलेन्स को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची एम्बुलेन्स घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुँची। जानकारी के अनुसार मलवा थानां क्षेत्र के चखेंडी मजरे वाहिदपुर गाँव निवासी स्व. अमर सिंह का 45 वर्षीय पुत्र पूर्व प्रधान विजय सिंह पटेल किसी काम से शहर गए थे। वहां से वापस घर जाते समय लगभग साम 7:00 बजे सनगांव गाँव के मोड़ के समीप अज्ञात वाहन उनकी बाइक को टक्कर मारता हुआ निकल गया। जिससे बाइक सवार विजय सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना सरकारी एम्बुलेन्स को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची एम्बुलेन्स घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुँची। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने जाँच के उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here