दीपक कुमार मिश्रा

रामनगर बाराबंकी: सोमवार को रामनगर ब्लॉक सभागार में आयोजित क्षेत्र पंचायत की बैठक में समस्याओं को लेकर क्षेत्रवासियों का भारी आक्रोश देखने को मिला है। बिजली,पानी,राशन,नाली-खड़ंजा,बाढ़ जैसे बड़े मुद्दों को लेकर जनता ने बड़ी नाराजगी दिखाई है।कार्यक्रम के शुरुआत में बैठक की अध्यक्षता कर रहे ब्लॉक प्रमुख संजय तिवारी को खंड विकास अधिकारी प्रीती वर्मा के द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में आये हुए बाराबंकी एमएलसी अंगद सिंह व जिला पंचायत सदस्यों का भव्य स्वागत किया गया। तदोपरांत इस कार्यक्रम में आये हुए नव निर्वाचित सांसद तनुज पुनिया का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद प्रधान संघ के अध्यक्ष राम कुमार मिश्रा ने जनता की तरफ से शिकायत करते हुए कहा कि लगभग दो साल होने को है लेकिन आज तक मनरेगा का भुगतान नही किया गया है। इस विषय पर कई बार बैठक हुई और सैकड़ो बार इसकी शिकायत भी हुई लेकिन उच्चाधिकारी इस बड़ी समस्या से भाग रहे है। उन्होंने यह भी कहा कि इस बरसात के मौसम में ग्राम पंचायतों की दशा बहुत ही खराब हो गयी है। ग्रामीणों को बिजली,पानी,सड़क व्यवस्था ,नाली की सफाई,नाली-खड़ंजा निर्माण,राशन की व्यवस्था ठीक समय से मुहैय्या कराने में अधिकारी नाकाम दिखाई पड़ रहे है। कुछ ग्राम पंचायतों में सफाईकर्मी नियुक्त नही है और जिन गांवों में नियुक्त भी है लेकिन समय से सफाईकर्मी नही पहुंचते है। जिसके कारण गावों की दशा निरंतर बदहाल होती चली जा रही है। इसकी शिकायत खंड विकास अधिकारी से कई बार की गई लेकिन दो साल हो गए है फिर भी समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। इस बात का समर्थन करते हुए वहां उपस्थित बीडीसी व प्रधानगण ने खूब तालियां बजायी। जवाब में एमएलसी अंगद सिंह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने जो विकसित भारत संकल्प का प्रण लिया है,इस पर हम लोग दिन रात मेहनत कर संकल्प को पूरा करेंगे। इसके बाद एमएलसी ने आलाधिकारियों को सरकार की तरफ से चल रही योजनाओं को ठीक ढंग से जनता तक पहुँचाने की बात कही है। इसके बाद सांसद तनुज पुनिया ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा है कि हमारे लिए न कोई पक्ष है और न ही विपक्ष है। हमारे दरवाजे जनता को लिए हमेशा खुले हुए है। इस बैठक में मनरेगा भुगतान व बाढ़ जैसे बड़े मुद्दों पर हुई चर्चा को सदन में बात रखने का काम करूंगा और इन मुद्दों का निस्तारण करने में बढ़ चढ़कर हिस्सा लूंगा। इसके बाद ब्लॉक प्रमुख संजय तिवारी ने कहा कि समूचे क्षेत्र में विकसित भारत संकल्प के तहत काम करेंगे और सभी गांवों में विकास की अलख जगायेंगे। जनता के द्वारा आयी हुई शिकायतों पर तत्काल प्रभाव से निस्तारण करेंगे। उन्होंने खंड विकास अधिकारी से कहा कि प्रधान और बीडीसी हमारे और जनता के बीच की एक अहम कड़ी है। जो भी शिकायत इनके द्वारा होती है उस विषय को गंभीरता से लेकर निस्तारण करें। इस अवसर पर विद्युत विभाग, समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी व ग्राम प्रधान सहित क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here