*सत्याग्रहियो नें उठाया क्षाडू दिया स्वच्छता का सन्देश*
महात्मा गांधी जयंती से सडक क़े लिए सडक पर सत्याग्रह अनशन
यमुनातट से आयी आवाज़ मोदी जी योगी जी सडक बनाओ
सड़क संघर्ष समिति क़े संयोजक धर्मेंद्र दीक्षित बुंदेलखंड राष्ट्र समिति क़े केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय सत्या ग्रह क़े लिए महत्मा गाँधी जयंती से राम नाम भजन क़े साथ शुरू करेंगे l जब तक निर्माण नहीं शुरू होगा अनशन मे रहेंगे l सत्याग्रह स्थल नरेनी चौराहा मे आज स्वच्छता किया गया l
पाँचवी क़े विद्यार्थी प्रिंसु सिंह नें कहा की स्कूल जाते समय बहुत समस्या होती है l
बारहवीं की नीतू कहती है बारिश मे तो गिरते पड़ते स्कूल पहुंचना होता है l
इंदल सिंह (62 वर्ष) कहते सडक क़े इंतजार मे आँखे पत्थर हो गयी l
किसान अपनी फसल बेचने जता है तो भाड़ा दुगाना देना पड़ता है l
जगतपुर मे रविराज सिंह, भोले सिंह, अतुल कुमार बरौलिया मे सोनू, विवेक सिंह आदि की आँखों मे आंसू छलक आये l
एक भी यमुना तट मे न राजकीय डिग्री कालेज है न इंटर कालेज सडक है नही बच्चों का भविष्य चौपट है l
आज स्वच्छता सत्याग्रही मुख्य रूप से सत्यदेव पाण्डेय, धन्जय दीक्षित,सुधीर दिवेदी,ओंकार दिवेदी,सुलखान,रामू शुक्ल,शुशील गुप्ता,संजय सक्सेशन,आसीस शुक्ला,राजकिशोर दीक्षित,अमन दीक्षित,छोटू पासवान,परमेस निसाद,दुर्गा निसाद,
विकास सिंह,अजय सिंह,राजू सिंह, शुनील शुक्ल आदि रहे l