हसवा में पानी टंकी के निर्माण से लोगों में खुशियाँ लहर दौड़ी
फतेहपुर जिले के हसवा ब्लॉक क्षेत्र के हसवा ऐतिहासिक कस्बे के खेलकूद पार्क के बगल में पानी की टंकी बनने का प्रस्ताव होने के बाद दोपहर को भूमि पूजन करते हुए ग्राम प्रधान मोहम्मद राशिद राइन एवं सचिव राजू मौर्य शिलान्यास किया गया । जैसी ग्रामीणों को जानकारी हुईं तो ग्राम सभा में जल्द ही पानी टंकी का निर्माण हो शुरू हो गया है। ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ी पडीं। और पानी की टंकी के भूमि पूजन स्थान के पास सैकड़ों की संख्या ग्रामीणों की इकट्ठा हो गए। कस्बे के ही लोगों में भूतपूर्व रामकुमार सिंह विनोद केशरी, कच्छू सिंह, प्रदीप केशरी, श्याम बाबू मौर्य, उदयभान सिंह, पुसू सिंह, बउवा सिंह रोहित विश्वकर्मा, चंदभान सिंह सेगर, मो. सलीम राजेश कुमार, राजेन्द्र, राजू, बब्लू, कल्लू सिंह आदि लोगों ने बतायाकि हंसध्यवज नगरी में पहली बार शासन द्वारा पानी टंकी बनने का प्रस्ताव पारित किया गया। वर्षों से राह देख रहे थे। कि कब कस्बे में पानी की टंकी बने और ग्रामीणों की पानी की समस्या दूर हो जाए।
लेकिन आज तक कस्बे में पानी की टंकी नहीं बन पाई थी। जिससे कई मोहल्ले वालों को पानी के लिए अधिक परेशानी हो रही थी। वहीं दूसरी ओर क्षेत्र के छोटे-छोटे गांव में पहले पानी की टंकी का निर्माण हो चुका है। और कस्बे में अभी पानी की टंकी का निर्माण नहीं हुआ था। जिससे कस्बे वासी भी निराश होकर उम्मीद छोड़ चुके थे। कि अब भविष्य में कभी कस्बे में पानी की टंकी का निर्माण भी होगा। लेकिन युवा प्रधान मोहम्मद राशिद ने चुनाव के समय ही ग्रामीणों से वादा किया था। कि ग्रामीणों की जो सबसे बड़ी समस्या है। उससे चुनाव के बाद पूरा किया जाएगा। और लगभग 2 वर्ष बीत जाने के बाद वादा भी पूरा किया। और कस्बा के खेलकूद पार्क के बगल में पानी की टंकी बनने का भूमि पूजन भी किया गया। और ग्रामीणों को पानी की टंकी की सौगात देकर अपना नाम रोशन कर दिया। सैकड़ों की संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने बतायाकि जनसंख्या बढ़ने के साथ-साथ गांव किनारे आबादी बढ़ने से लोगों को पानी की समस्या थी। लेकिन अब पानी की टंकी बन जाने के बाद कस्बा वासियों और गांव किनारे बसे लोगों को समय से पानी मिल जाएगा। और पानी की समस्या से निजात भी मिलेगा। इस मौके पर
पानी की टंकी भूमि पूजन के समय ग्राम प्रधान मोहम्मद राशिद राइन, सचिव राजू मौर्य, भूतपूर्व सैनिक रामकुमार सिंह, भूतपूर्व ग्राम प्रधान आनन्द पाल सिंह, मोहम्मद बदर ,मोहम्मद मेराज, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद यासीन , सूरज सिंह, बच्चा सिंह , नैन सिंह, अतीक, शिवकरण पासवान, और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।