दीपक कुमार मिश्रा
सिरौलीगौसपुर। थाना बदोसराय क्षेत्र के ग्राम मुरई मजरे मधनापुर के 35 वर्षीय युवक की बीती रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना पर थाना प्रभारी बदोसराय, पुलिस उपाधीक्षक रामनगर, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी पुलिस अधीक्षक सहित रामनगर, मसौली, टिकैत नगर, सफदरगंज आदि थानों की पुलिस फोरेंसिक टीम मौके पर पंहुच कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है।
थाना कोतवाली बदोसराय क्षेत्र के ग्राम मुरई का अरविंद कुमार उम्र करीब 36वर्ष पुत्र रामसागर खिड़की के पास तखत पर लेटा हुआ रात करीब 3 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति ने खिडकी के बाहर से गोली मारकर हत्या कर दी है। गांव के लोगों का कहना है कि अरविंद बहुत ही सीधा एंव सरल स्वाभाव का था जो कि सिरौलीगौसपुर ब्लाक में सफाई कर्मी ग्राम मरकामऊ में तैनात था उसकी किसी से रंजिश नहीं थी। वहीं रात में पडोस के खेत में धान रोपाई करने के लिए इंजन से पानी भरा जा रहा था जिसकी आवाज के चलते परिजन गोली चलने की आवाज नहीं सुन पाये परिजन सुबह जान पाये अरविंद के सर में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। परिजनों ने मुकामी थाने की पुलिस को सूचित किया तत्काल थानाध्यक्ष बदोसराय सन्तोष कुमार फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया पुलिस उपाधीक्षक रामनगर आलोक पाठक, पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह फोरेंसिक टीम मौके पर पंहुच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी पुलिस ने भाई वीरेन्द्र की लाइसेंसी रायफल को कब्जे में ले लिया है। मृतक अरविंद वर्मा की पत्नी व बच्चे प्रतिभा पटेल 8 वर्ष, अक्षत 6 वर्ष तथा दूसरे भाई अशोक कुमार के बच्चों के सहित लखपेड़ा बाग बाराबंकी में रहकर बच्चों की पढाई कराती है।सूचना पर पहुंची पत्नी बच्चों व परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव का पंचायत नामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय पर भिजवा दिया है। मौके पर थाना रामनगर, मसौली सफदरगंज टिकैत नगर आदि थानो की पुलिस फोरेंसिक टीम मौजूद है।