रामनगर बाराबंकी,
खडन्जे को उखड़वा कर मार्ग के मध्य नाली बनाकर मार्ग बनवाना भूल गए जिम्मेदार छः माह से रास्ते के बीचो-बीच बनी ऊंची नाली ग्रामीणो के लिए परेशानी का सबब बनी है। लेकिन ग्राम प्रधान ग्रामीणो को समस्या से निजात दिलाये जाने से इतर उन्हीं लोगों से किनारों को पाट लेने की बात कह रहे हैं।जिससे वह पुनः खडन्जे का लगवाकर मार्ग को सुगम बना सके।यह मामला विकास खंड रामनगर के ग्राम पहाड़ पुर का है।यहां छः माह पूर्व महन्त जयसीराम के घर से राजेन्द्र के घर तक लगे खडन्जा मार्ग को उखाड़कर ग्राम पंचायत की ओर से पानी निकासी के लिये करीब 2 फिट ऊंची नाली मार्ग के मध्य बनवा दी गयी थी, और नाली पर कुछ दूरी तक सीमेंट के ढक्कन डलवाए गए थे। इसके बाद से खडन्जे की ईंटे नाली के दोनों ओर बिखरी हुई पड़ी है। रास्ता आज तक नहीं बन पाया है। इस मार्ग से निकलने वाले ग्रामीणो को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और चूकने पर तमाम लोग नाली के किनारे बने गड्ढे में गिरकर चोटिल भी होते हैं। इस मार्ग के किनारे बने घरों के रहने वाले राजेन्द्र आदि का कहना था कि प्रधान ने कहा है कि कूड़ा डालकर पटाई आप लोग कर दे लेवल आने पर हम खडन्जा लगवा देंगे।इस सम्बंध में खण्ड विकास अधिकारी प्रीती वर्मा से बात की गई तो उनका कहना था कि इस मामले की जांच करवा कर समस्या का निदान करवाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here