दीपक कुमार मिश्रा

सिरौलीगौसपुर। तीन नये कानून लागू किए जाने के बाद कोतवाली बदोसराय के प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार ने क्षेत्र के अधिवक्ता, डाक्टर, समाजसेवी, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य आदि के साथ बैठक कर जानकारी की एंव मुहर्रम पर्व को लेकर पीस कमेटी की बैठक किया।सोमवार को कोतवाली बदोसराय परिसर में प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार की अध्यक्षता एंव एस आई शौम्य जायसवाल के संयोजन में तीन नये कानून की सम्भ्रांत नागरिकों को जानकारी एंव पीस कमेटी की बैठक हुई। जिसमें प्रभारी निरीक्षक ने उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए कहा कि संगठित अपराधों में शामिल अपराधी एंव उनके सहयोगियों को कम से कम 5साल की कैद और अधिकतम मृत्यु दंण्ड उम्र कैद तथा 5 लाख रुपये जुर्माना , संगठित अपराध धारा 111 अन्तर्गत साइबर अपराध, हैकिंग, वेबसाइट विकृति, आनलाइन वैवाहिक धोखाधड़ी, रैनसवेयर, धमकाने वाले ई मेल, इंटरनेट बैंकिंग सम्बन्धित धोखाधड़ी, साइबर के जरिए धमकी देना/पीछे पडना,क्रिप्टो करेंसी सम्बंधित अपराध, सुपारी देकर हत्या, जमीन हडपना, आर्थिक अपराध, वेश्यावृत्ति कराने या फिरौती की मांग करने के लिए मानव तस्करी, हवाला लेन-देन,अनेक लोगों को धोखा देने के लिए योजना चलाना पोंजी स्कीम, नकली नोट, अपहरण,तथा लघु संगठित अपराध पी ओ सी धारा 112 अन्तर्गत सार्वजनिक परीक्षा के प्रश्न पत्रों की विक्री, ए टी एम की चोरी, वाहन चोरी, सिनेमा/मैच इत्यादि के टिकटों की कालाबाजारी,कार्गो मालों की चोरी/ कार्डस्किमिंग द्वारा चोरी, जेब काटना, दुकान से सामान चोरी, चैन/ मोबाइल इत्यादि छीनना, अनाधिकृत सट्टे बाजी या जुआ,वाहन आवास या व्यावसायिक परिसर से चोरी, धोखा देकर चोरी एंव अन्य अपराध, किसी बच्चे को अपराध करने के लिए भाडे पर नियोजित करना या काम पर रखना धारा 95 ,धारा 106 हिट एंड रन,धारा 113आतंकवादी कृत्य,धारा 139भिक्षावृत्ति हेतु बच्चों का नियोजित तरीके से उपयोग, धारा 111 किसी बैंक या वित्तीय संस्थान या अन्य संगठन/संस्था को धोखा देना,धारा 152 भारत की संप्रभुता एकता और अखंडता को खतरा डालने वाले कृत्य देशद्रोह, धारा 337 भारत सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र में जाल इत्यादि की जानकारी देते हुए किस धारा के अपराध में कितनी सजा/ जुर्माना का प्रावधान नये कानून में किया गया है की विस्तृत रुप से जानकारी दी गई। तत्पश्चात मुहर्रम पर्व को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई जिसमें पूर्व की भांति आपसी सदभाव के साथ पर्व मनाने की अपील की गई। इस मौके पर अधिवक्ता दीपक सिंह, सत्यनाम वर्मा कालीप्रसाद यादव विनोद कुमार सिंह, वासिफ एडवोकेट निसार मेंहदी कमर मोहम्मद, विनोद यादव, दयाशंकर शुक्ल, रविंद्र अवस्थी निसार मेहंदी जसवेन्द्र प्रभात तहा हुसैन मो0इस्लाम अली अकबर, कमर मोहम्मद, मो0तकी कुरैशी,एस आई सलीमुद्दीन खां नौशाद अली, विमल वर्मा, हिमांशू पान्डेय, मनोज कुमार यादव, लक्ष्मीकांत बाजपेई, विपिन पान्डेय डाक्टर सत्येन्द्र कुमार यादव,एंव क्षेत्र के समस्त पत्रकार उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here