*धर्म की आड़ में योगी सरकार द्वारा अवैध कबजेदारी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को ठेंगा दिखा रहे दबंग।*
जनपद उन्नाव के थाना माखी अंतर्गत ग्राम सभा बौनामऊ में दबंगों द्वारा ग्राम समाज की जमीन पर कबजेदारी करने व ग्रामीणों को धमकाने का एक मामला प्रकाश में आया है ।
बौनामऊ गांव निवासी छोटेलाल पुत्र स्व- नन्हा बताते हैं कि गांव में खसरा संख्या 1066 उनका पुश्तैनी खेत है जिसके ठीक बगल में ग्राम समाज की जमीन है, खेत पर जाने के लिए उसे ग्राम समाज की जमीन से होकर ही जाना पड़ता है खेत पर जाने के लिए अन्य कोई रास्ता नहीं है उसी रास्ते से ट्रैक्टर व अन्य कृषि यंत्र खेत पर ले जाए जाते हैं, लेकिन कुछ दिन पहले उक्त गांव के ही निवासी जल्दी में ही संत बने राहुल शुक्ला उर्फ राधेश्याम पुत्र पुतान वह उसके भाई राजू ,व राजा ने उक्त खाली पड़ी ग्राम समाज की जमीन पर धर्म की आड़ में अवैध कब्जा करने की नियत से अवैध निर्माण शुरू कर दिया , जिससे पीड़ित ग्रामीणों के आवागमन का मार्ग अवरुद्ध हो चुका है अब ग्रामीणों के सामने समस्या है कि वह अपने खेतों पर कैसे जाएंगे और अपनी खेती किसानी का काम कैसे कर पाएंगे , रास्ता अवरुद्ध किए जाने को लेकर जब ग्रामीणों ने आपत्ति जताई तो दबंग किस्म का आरोपी राहुल शुक्ला पीड़ित के घर पहुंच कर उग्र हो गया और उन्हें देख लेने की धमकी देकर वहां से चला गया।
उक्त मामले के संबंध में पीड़ितों ने थाना माखी में शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है अब देखना यह है कि प्रशासन इस मामले को कब तक संज्ञान में लेता है।
ब्यूरो रिपोर्ट उन्नाव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here