बाराबंकी एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने एक मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले शातिर तस्कर को किया गिरफ्तार।
आपको बता दें कि थाना प्रभारी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स बाराबंकी व बदोसरांय पुलिस के द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले एक सक्रिय सदस्य ओमप्रकाश वर्मा उर्फ ओमकार वर्मा को ग्राम मुंशी पुरवा थाना रामनगर को रामनगर बदोसराय मार्ग के निकट बरदरी के पास से गिरफ्तार किया है।अभियुक्त के कब्जे से 3 कुंटल 5.किलो अवैध डोडा पोस्ता का छिलका और 2.किलो 100 ग्राम अवैध अफीम जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 51 लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है।पुलिस की गहनता से पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि डोडा पोस्ता का छिलका और अफीम वह अपने मकान की जमीनी तल में रखता है। जिसको वह अलग-अलग जगह पर ले जाकर ग्राहकों को थोड़ा-थोड़ा बेचता है और इसी से अपने परिवार का भरण पोषण करता है।इससे पूर्व भी अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में तस्कर जेल जा चुका है।इस संबंध में थाना बदोसरांय में अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा
पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।