रामनगर बाराबंकी अतिक्रमण हटाने में उप जिलाधिकारी रामनगर के द्वारा पक्षपात किया जा रहा है जिलाधिकारी के निर्देशों को दरकिनार कर मनमानी की जा रही है। लेखपाल के द्वारा दी गई रिपोर्ट एवं नगर पंचायत के अभिलेखों में दर्ज सड़क की लंबाई चौड़ाई को एसडीएम नहीं मान रहे हैं। उक्त बातें नगर पंचायत अध्यक्ष रामशरण पाठक ने कार्यालय में पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहीं।
उन्होंने कहा कि रामनगर बदोसराय मुख्य मार्ग से सहादतगंज जाने वाले मार्ग की लंबाई चौड़ाई अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी के द्वारा भी बताई जा चुकी है लेखपाल के द्वारा अपनी रिपोर्ट में आगे 18 मीटर चौड़ाई बताई गई नगर पंचायत के अभिलेखों में भी दर्ज है लेकिन उप जिलाधिकारी के द्वारा 18 मीटर के स्थान पर 9 मी रास्ता भी अतिक्रमण मुक्त करने को तैयार नहीं है। जिलाधिकारी के द्वारा 28 फुट कहा गया था। शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने पहुंचे एसडीएम और नायब तहसीलदार ने सड़क के दोनों और ग्यारह ग्यारह फुट खाली करने की बात कही इसके बाद चूना डालने में पक्षपात किया गया। चेयरमैन श्री पाठक ने कहा इस तरह की मनमानी प्रशासन की चलने नहीं दी जाएगी प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा भी अतिक्रमण हटाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। लेकिन तहसील प्रशासन पूरी तरह से मनमानी कर रहा है। इस संबंध में पूछे जाने पर उप जिला अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि उपरोक्त रास्ता राजस्व अभिलेखों में दर्ज नहीं लेकिन काफी अरसे से रास्ते के रूप में प्रयोग किया जा रहा है सहमति के आधार पर 22 फुट रास्ता कर दिया गया। 22 फीट में जो अतिक्रमण है वह हटवाया जाएगा