रामनगर बाराबंकी। सोमवार को विकासखंड रामनगर के सभागार में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के द्वारा ऊपरी आहार विषय पर कार्यशाला एवं अन्नप्राशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे ब्लॉक प्रमुख संजय तिवारी को सी.डी.पी.ओ. बीना यादव व खंड विकास अधिकारी जितेंद्र यादव ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका भव्य स्वागत किया गया।इसके बाद समूचे क्षेत्र से आये हुए छः माह के 51 बच्चों को मुख्य अतिथि के द्वारा खीर खिलाकर उनका अन्नप्राशन कराया गया साथ ही बच्चों को दीर्घायु होने का आशीर्वाद भी मिला।इस अवसर पर संयुक्त खंड विकास अधिकारी नंद कुमार पांडेय, सुपरवाइजर ममता जोशी, दीपा बोरा, अंजली वर्मा, कमलेश अवस्थी, मनोज मिश्रा व भारी संख्या में क्षेत्र की महिलाएं उपस्थित रही।