रामनगर बाराबंकी। गुरुवार की रात्रि को अज्ञात चोरो ने दो घरों को निशाना बनाकर लाखों रुपयों की नगदी समेत करीब 2 2 लाख रुपयो के गहनों को चुरा ले गये।सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस एंव डाग स्क्वायड की टीम ने जांच पड़ताल शुरु कर दी।दो घरो में हुई चोरी से ग्रामीणो में दहशत व्याप्त है।प्राप्त विवरण के अनुसार थाना रामनगर के अन्तर्गत सेमराय गांव में अज्ञात चोरो ने दो घरों में चोरी कर सोने चांदी के गहनों समेत लाखों रुपयों की नगदी उठा ले गये।पहली चोरी स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत हो चुके राममिलन सिंह के यहां हुई।गांव के बाहर सड़क के किनारे स्थित घर में दीपक सिंह और जीतेन्द्र सिह का परिवार अलग अलग कमरों में सो रहा था।घर के पीछे स्थित खिड़की की टांड से छत पर चढ़कर जीने के रास्ते देर रात्रि चोर अंदर दाखिल हुये।जिन कमरों मे राममिलन सिंह के परिजन सोये हुए थे बाहर से उनमें कुंडी बंद कर दी जिसके बाद चोरों ने आधा दर्जन कमरों की कुंडी तोड कर कमरों को खंगाला।इसके बाद अन्य दो कमरो में रक्खी अलमारी बक्सो के ताले तोड़कर उसमे रखे झुमकी मांग बेंदी सोने का हार कंगन सहित चांदी के तमाम जेवरातो पर हाथ साफ कर दिया।पीड़ित दीपक सिंह के मुताबिक करीब 18 लाख रुपए के कीमती सोने चांदी के जेवरातो सहित करीब 1 लाख 32 हजार रुपयों की नगदी पर अज्ञात चोर हाथ साफ कर गये।सुबह श्रवण सिंह की पत्नी रूकुम सिंह सो कर उठी।तो दरवाजा बाहर से बंद था।उसने दीपक सिंह को फोन कर दरवाजा खोलने की बात कही।उनके कमरें का दरवाजा भी बाहर से लाक था।उन्होने घर के बाहर सो रहे छोटे भाई पवन सिंह को फोन कर दरवाजा खुलवाया।जिसके बाद चोरी के घटना की जानकारी हो गयी।ग्रामीण शोरगुल से एकत्र हो गये।खोज बीन में घर के पीछे कुछ दूरी पर एक बक्सा पड़ा हुआ मिला।कुल 13 सदस्यो मे पांच लोग घर के बाहर आठ लोग घर के आंदर सो रहे थे।इसी गांव के निवासी अशोक मिश्र के घर चोर छत के रास्ते से अंदर घुसकर वहां से करीब ढाई लाख रुपयों के माला,पायजेब,कमर पेटी,मांग,बेंदी,कंगन,पायल,झुमकी,जंजीर,अंगुठी सहित अन्य जेवरात और पैतालिस हजार रुपए की नगदी बटोर कर ले जाने में सफल रहे।यहां अशोक मिश्रा की बेटी रोशनी कुलर लगाकर आंगन में सो रही थी।तभी कुलर अचानक बंद हो गया।तो वह उठ पड़ी जिसकी आहट सुन कर चोर भाग गये।यहा़ भी बाहर से कुंडी लगाकर चोर सामान बटोर ले गये।रोशनी के चिल्लने पर परिजन जग गये।जिसके बाद चोर भाग खड़े हुए।सूचना पाकर डायल 112 के पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गये थे।लेकिन घटना घटित कर चोर फरार हो चुके थे।सुबह पहर सूचना पाकर मौके पर दल बल के साथ पहुंचे प्रभारी निरीक्षक राज बहादुर सरोज ने चोरी की घटना के साक्ष्य जुटाये जाने के प्रयासो की शुरुवात की।डॉग स्क्वायड टीम भी मौके पर पहुंच चुकी थी।फोरेंसिक टीम का इन्तजार हो रहा था।प्रभारी निरीक्षक श्री सरोज का कहना था कि जांच पड़ताल चल रही है जल्द से जल्द घटना का पर्दाफाश किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here