फतेहपुर, जिले के खागा तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत विजयीपुर ब्लाक के खासमऊ गांव स्थित अनजान बाबा की मजार पर आयोजित उर्स मुबारक के मौके पर आए कव्वालों ने अपने कलाम से भाईचारे का संदेश दिया।

इस क्षेत्र के उर्स के मौके पर हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल देखने को मिलती है। क्योंकि एक माह पहले परम बाबा मंदिर में जो मेला लगता है। उसमें मुस्लिम भाई बढ़-चढ़कर सहयोग करते हैं।इसी प्रकार उर्स में भी हिंदू भाइयों का पुरा सहयोग रहता है।यह उर्स हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक बन चुका है।अनजान बाबा की मजार को दूल्हे की तरह सजाया गया था। जहां बड़ी संख्या में अकीदतमंद जियारत करते रहे और मन्नतें मांगते रहे।इस मौके पर आयोजित कव्वाली के प्रोग्राम में चर्चित कव्वाल शरीफ परवाज के शागिर्द शमीम परवाज ने एक से बढ़कर एक कलाम पेश किए।उन्होंने भाईचारे का संदेश देते हुए कलाम पेश किया-एक ही पिैैता की हम दो दो संतान,हे से बना हिंदू और मे से मुसलमान।एक मैया जी को चूनर ओढ़ाए,दूसरे सैयद बाबा पर चादर चढ़ाए,एक करे पूजा तो एक दे अजान, हे से बना हिंदू और मे से मुसलमान।राधा के गोरे गालन मा और काले काले बालन मा,गया मोहन का दिल अटक अटक,कुछ ठाढ़ रहीं,कुछ भाग गईं,कुछ भागीं गगरी पटक पटक,गीत ने लोगों को प्रभावित किया।शमीम परवाज ने नात,हम्द,मनकबत के साथ-साथ गजल के अशआर भी सुनाए-इस दर्जा नवाजा है सरकार ने मुझे,मुझको किसी भी चीज की हाजत नहीं होती,उस देश की सजधज क्या देखें जिस देश में ख्वाजा रहते हैं।तीर दिल के पार भी हो जाएगा,जख्म खुशबूदार भी हो जाएगा,दोस्ती हमसे कीजिए साहब,धीरे धीरे प्यार भी हो जाएगा।कव्वाला सूफिया चिश्ती ने भी बेहतरीन कलाम सुनाकर शमीम परवाज को जवाब दिया-नवाजता है जो सबको वो दिलनवाज तू,नियाजमंद हैं सब और बेनियाज़ है तू।जौहर कानपुरी का कलाम-हवेली, झोपड़ी सबका मुकद्दर फूट जाएगा, अगर ये साथ हिंदू मुस्लिमों का छूट जाएगा,दुआ कीजै कि हममें प्यार के रिश्ते रहें कायम,ये रिश्ते टूट जाएंगे तो भारत टूट जाएगा।
दोनों जहां में देख लो चर्चा रसूल का।ख्वाजा के गुलामों पर,हसनैन का साया है,ये उनका करम देखो,हमें अपना बनाया है।पुरअम्न जिंदगी की हिमायत किया करो,नफरत बुरी बला है मुहब्बत किया करो।हर शजर (पेड़) से हवा नहीं मिलती,हर हसीं से वफा नहीं मिलती,प्यार करने की भूल मत करना,इस मरज की दवा नहीं मिलती।वसूले मोहब्बत निभाना है तुमको,बगावत करोगे तो अच्छा न होगा,किसी से भी दिल को लगा करके जाना,शरारत करोगे तो अच्छा न होगा।कमेटी अध्यक्ष इस्लाम खान कोटेदार,रईस खान,सरफराज खान,साहिल खान,उबैद खान,मोहमद गयास,शानू भाई,रेहान खान,सरताज खां सहित छोटी-बड़ी कमेटी मुस्तैद रही।खागा पुलिस के जवानों ने भी शांति व्यवस्था देखने के साथ-साथ कव्वाली का आनंद उठाया।रायपुर मुआरी हथगाम के प्रधान अशफाक खान गुड्डू,भाजपा अल्पसंख्यक अल्लीपुर मंडल के अध्यक्ष अशफाक अहमद पप्पू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here