हथगांम कस्बे के प्रतिष्ठित आदर्श पब्लिक स्कूल का 3 दिसंबर को शैक्षणिक यात्रा संपन्न हुई जहां बच्चों सहित शिक्षकों ने शहीद स्थलों पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस दौरान छात्र छात्राओं ने सर्वस्व उत्सर्ग करने का संकल्प लिया। आपको बता दें लगातार बच्चों में पावन स्थल बावन इमली पंहुचने की उत्सुकता जग रही थी जिसको लेकर बच्चों ने स्कूल से निकलने से हिंदी की प्रसिद्ध कविता थाल सजाकर किसे पूंजने चले प्रांत तुम मत वाले का पाठ किया गया। बावन इमली पंहुचते ही बच्चों ने शहीदों की स्थलों की साफ सफाई की जहां विधालय संरक्षिका श्री मती जमुना देवी व प्रबंधक गुड्डू सिंह के साथ अभिषेक यादव द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि देकर नमन किया गया इस दौरान बच्चों में खाशा उत्साह देखने को मिला।इस दौरान बच्चों ने एक साथ रामधारी सिंह दिनकर जी की प्रसिद्ध कविता कलम आज उनकी जय बोल का पाठ किया इस अवसर पर प्रधानाचार्य सतीश द्विवेदी ने बच्चों को 1857 की क्रांति में फतेहपुर के योगदान की विस्तार पूर्वक जानकारी दी वहीं औरंगजेब और शाहजहां के बीच भीषण युद्ध के दौरान औरंगजेब द्वारा फतह हांसिल करने की जानकारी दी इस मौके मौके पर विनती श्रीवास्तव,रीता मौर्या,विनीता श्रीवास्तव,पूनम वर्मा,देवांशी,विराट,आकाश,करन, आलोक समेत तमाम स्टाप मौजूद रहा वहीं विधालय प्रशासन द्वारा लगातार छात्र छात्राओं को इतिहास व इतिहासकारों के प्रति बच्चों के दिलों में प्रेम उनकी शौर्य गाथा की अलख जगाने को लेकर हमेशा तत्पर्य रहने के संकल्प के साथ कार्य करता रहेगा।