बाराबंकी। ग्राम पंचायत सदस्य महासभा के प्रदेश अध्यक्ष व उच्च न्यायालय लखनऊ अधिवक्ता के निर्देश पर शुक्रवार को महासभा के मुख्य संगठन मंत्री ध्रुव कुमार सिंह ने भानु प्रताप सिंह भारती की कार्य कुशलता को देखते हुए उन्हें कासगंज जिले का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया। मनोनयन के उपरांत शनिवार को कासगंज पहुंचे नव मनोनीत महासभा जिला अध्यक्ष का बड़ी गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया। स्वागत के दौरान मुख्य रूप से पूर्व प्रधान किसनदत्त भारती, श्रीदेवी, रीना कुमारी, रवि कुमार, अखंड प्रताप सिंह, पंकज कुमार, अलका, अर्चना, ऋषभ, हर्ष कुमार, आराध्या, सौम्या ,प्रियंका, अखिलेश कुमार, निर्देश कुमार, अखिलेंद्र कुमार, हैप्पी सिंह, नरेश कुमार , कनिष्ठा कुमारी, छत्रपाल सिंह, आयु कुमार, वीरेंद्र सिंह, नेहा देवी, सुमन देवी, बबलू, अवधेश कुमार, राजेश कुमार, आदित्य, जानकी, सोनू ,नीरज, निलेश, यादराम सिंह, रविंद्र कुमार , अजीराम, रामसनेही विद्याराम आदि लोग मौजूद रहे। इस दौरान मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह भारती ने कहा कि ग्राम पंचायत सदस्यों के उत्थान के लिए महासभा के प्रदेश अध्यक्ष व मुख्य संगठन मंत्री ने जो जिम्मेदारी सौंप है उसका पूरे मनोयोग से निर्वहन करुंगा। आगे उन्होंने कहा कि कासगंज जनपद में संगठन के विस्तार के लिए सदस्यों के साथ बैठक कर मजबूत रणनीति तैयार की जाएगी। उन्होंने मनोनयन पर महासभा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महासभा ने दलित बेटे को इतनी बड़ी जिम्मेदारी देकर बड़ा विश्वास जताया है जिस पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here