खखरेरू फतेहपुर क्षेत्र में स्थित खखरेरू कनपुरवा विद्युत उपकेंद्र की अघोषित विद्युत कटौती से उपभोक्ता व किसान परेशान हो गए हैं इस उपकेंद्र से चलने वाले चार फीडर कोट फीडर धाता फीडर ऐराया फीडर विश्व बैंक फीडर के लगभग आधा सैकड़ा गांव रात व दिन की विद्युत कटौती से काफी नाराज हैं दिन और रात मिलाकर हर फीडर में तीन चार बार रोस्टिंग या ओवरलोड बताकर विद्युत कटौती की जाती है रोस्टिंग के बाद लगभग 2 से 3 घंटे बाद बिजली चालू की जाती है इस कटौती से घरेलू उपभोक्ताओं से लेकर किसान काफ़ी नाराज चल रहे हैं ओम चंद चुन्ना रईस अहमद प्रशांत ठाकुर गुफरान मोहम्मद आदि लोगों ने बताया कि नगर पंचायत के सर्राफा मोहल्ले में 2 दिन से रात में फॉल्ट से बिजली कट जा रही है क्या विद्युत विभाग किसी बड़ी दुघर्टना के इंतजार में है इस भीषण गर्मी में पानी भरने के लिए लोगों को हैंडपंप का सहारा लेना पड़ता है हैंडपंप में पीने का पानी भरने के लिए लंबी कतार लग जाती है वहीं अगर बात की जाए एराना फीडर की जहां पर अघोषित विद्युत कटौती से परेशान धर्मेंद्र सिंह राम यस पांडेय लाखन सिंह जफर बेग आदि लोगों ने बताया कि धान का बीज लेकर बैठे हुए हैं लेकिन इसकी बुवाई अघोषित विद्युत कटौती के कारण नहीं कर पा रहे
जब की शासन द्वारा 18 घन्टे बिजली सप्लाई देने का आदेश दिया जा रहा है लेकिन इस आदेश का कोई फर्क नहीं पड़ रहा है इस संबंध में जेई आदित्य त्रिपाठी ने बताया कि हर जगह लाइनों के अलग होने का कार्य चल रहा है ट्यूबेलो के अलग और गांव के अलग तारों में चेंज करने का कार्य चल रहा है जिससे आने वाले धान गेंहू की सिंचाई के लिए स्थिति सामान्य रहें सिस्टम को सुदृढ़ करने का कार्य किया जा रहा है इसी कारण कभी कभी शटडाउन ले लिया जाता है।