असोथर विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत जरौली के प्राथमिक विद्यालय राजारामपुर में शिक्षारत छात्र छात्राओं को कृमिनाशक दवा अध्यापकों के द्वारा खिलाई गई। स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग द्वारा यह कार्यक्रम चलाया गया है। बच्चों के स्वास्थ्य संवर्धन के लिए माह अगस्त में बच्चों को कृमिनाशक दवा खिलाई गई थी। इसी क्रम के तहत आज शुक्रवार को उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई गई। इसके पहले अध्यापकों ने एल्बेंडाजोल की दवा खाकर छात्रों को आश्वस्त किया, कि यह दवा स्वास्थ्य को नुकसान नहीं पहुंचाती है। बल्कि पेट संबंधी बिकार को नष्ट करती है। इस दवा का सेवन आवश्यक है। इंचार्ज प्रधानाध्यापक हेमंत कुमार ने बताया कि हमारे विद्यालय में 95 छात्र छात्राएं पंजीकृत हैं। जिनमें से आज 65 उपस्थित छात्रों को एबेंडाजोल की दवा खिलाई गई। शेष बच्चे जो विद्यालय आज नहीं आए हैं। उन्हें अगले दिनों में दवा से लाभान्वित किया जाएगा।
वहीं ग्राम पंचायत रामनगर कौहन के कंपोजिट विद्यालय में भी प्रधानाध्यापक मनोज कुमार द्वारा 107 पंजीकृत बच्चों में से उपस्थित 80% छात्रों को अल्बेंडाजोल की दवा खिलाई।
19 वर्ष से कम उम्र के परिषदीय विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रो में शिक्षारत बच्चों को भी दवा खिलाई जाती है।