कौशाम्बी जिलाधिकारी राजेश कुमार राय द्वारा उदयन सभागार में सीएमआईएस पोर्टल के अनुसार निर्माणाधीन परियोजनाओ की विस्तृत समीक्षा की गई।बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में निर्माणाधीन विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं समय से पूर्ण कराया जाय, अगर किसी परियोजना के निर्माण कार्य में समस्या आ रही है तो सम्बन्धित अधिकारी से समन्वय कर समस्या का निस्तारण कराते हुए निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करायी जाय।

जिलाधिकारी द्वारा जनपद कौशाम्बी के पुलिस लाइन में 01 अदद ट्राजिंट हॉस्टल का निर्माण कार्य, कर्मचारियां के लिए टाइप-ए के 01 ब्लॉक एवं टाइप बी के 2 ब्लॉक के 12-12 आवास का निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियंता,उ0प्र0 प्रोजेक्ट कार्पोरेशन लि0 ने बताया कि दिसम्बर तक सभी कार्य पूर्ण कर लिया जायेंगा। उन्हांने राजकीय महाविद्यालय सिराथू के निर्माण कार्य की समीक्षा के दौरान कहा कि कमेटी बनाकर हैण्डओवर की कार्यवाही पूर्ण कर लिया जाय। उन्होंने कार्यदायी संस्था उ0प्र0 जल निगम (शहरी) की चायल एवं दारानगर में जलापूर्ति परियोजना की प्रगति की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया कि समयान्तर्गत परियोजना को पूर्ण किया जाय। उन्होंने कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियन्त्रण सेवा द्वारा कस्तूरबा गाधी बालिका विद्यालय मूरतगंज, कड़ा एवं सरसवॉ में एकेडमिक ब्लॉक एवं बालिका छात्रावास के भवन का निर्माण कार्य के लिए अभी तक टेण्डर का कार्य न किये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए अधिशासी अभियंता से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दियें। उन्होंने पुलिस लाइन में महिलाओं के लिए महिला हॉस्टल बैरक के निर्माण कार्य सहित आदि परियोजनाओं में भी प्रगति लाने के निर्देश दियें बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी एवं जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजीत प्रताप सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here