सुबह 10 .30बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ- पावर कारपोरेशन के एमडी पंकज कुमार का निर्देश, बिजली का कनेक्शन तय समय के अंदर देना होगा, इतने समय में नहीं मिला कनेक्शन तो नपेंगे अफसर, नगर निगम क्षेत्र में 3 दिन का दिया गया समय , नगर पालिका क्षेत्र में 7 दिन का दिया गया समय , ग्रामीण क्षेत्र में 15 दिन से ज्यादा नहीं कर सकते देर.

➡लखनऊ- अकबरनगर मे अवैध मकानों के ध्वस्तीकरण का मामला, ध्वस्तीकरण को लेकर डायवर्जन रहेगा जारी, सुबह 6 बजे से लेकर समाप्ति तक डायवर्जन रहेगा

➡लखनऊ- सीएम योगी ने पीयूष गोयल को बधाई दी , पीयूष गोयल को जन्मदिन की हार्दिक बधाई-सीएम, भगवान श्री गणेश से आपके लिए प्रार्थना है-सीएम, सुयशपूर्ण-सुदीर्घ जीवन,आरोग्यता की प्रार्थना है-सीएम, सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट कर बधाई दी

➡अमेठी- तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार को मारी टक्कर, जिसके चलते बाइक सवार 3 लोग गंभीर घायल, सभी घायलों को इलाज के लिए भेजा अस्पताल,संग्रामपुर क्षेत्र के मिश्रौली स्टेशन के पास की घटना.

➡रायबरेली- सपा नेता व जिला पंचायत सदस्य पर जानलेवा हमला, बाइक सवार बदमाशों ने किया है जानलेवा हमला, जिला पंचायत सदस्य देश राज यादव पर हुआ हमला, बदमाशों पर कई राउंड फायरिंग करने का आरोप, तेरहवीं कार्यक्रम से लौटते समय हुआ जानलेवा हमला, शिकायत के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, एक नामजद समेत अन्य अज्ञात के विरुद्ध दी तहरीर, भदोखर थाना क्षेत्र गन्ना काटा इलाके की है घटना.

➡फर्रुखाबाद – खेत जोतने को लेकर भाई-भाई में हुआ विवाद , छोटे भाई पर बड़े भाई ने किया हमला , जान से मारने की नीयत से फावड़े से किया हमला , छोटा भाई गंभीर रूप से हुआ घायल , छोटे भाई ने भाग कर बचाई अपनी जान, पुलिस ने सीएचसी में कराया भर्ती , कायमगंज क्षेत्र के पचरोली महादेवपुर का मामला

➡संभल – GST टीम का कुबेर तम्बाकू फैक्ट्री पर छापे का मामला, GST टीम की तम्बाकू फैक्ट्री पर चली 11 घंटे जांच , टीम में शामिल थे 20 अधिकारी और कर्मचारी, टीम ने तम्बाकू का 80 कैन केमिकल किया सीज, चंदौसी कोतवाली क्षेत्र का मामला.

➡लखीमपुर- आज खीरी पहुंचेगा संयुक्त किसान मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल, 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी साथ आएगा, किसान नेता राकेश टिकैत की अगुवाई में पहुंचेंगे, किसानों से जुड़े केस के बारे में जानकारी करेंगे किसान नेता, पीड़ित किसान परिवारों से शहर के गुरुद्वारा में होगी मुलाकात.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here