महोबा में स्वच्छता के जनक परम पूज्य महान संत ,संत गाडगे बाबा का जन्म उत्सव 23 फरवरी को अंबेडकर पार्क आल्हा चौक पर बड़े धूमधाम के साथ हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीवास समाज के भाइयों द्वारा मनाया जाएगा जिसकी सभी तैयारियां पुरी कर ली गई है जिसमें श्रीवास समाज के सम्मानित व्यक्तियों के साथ-साथ श्रीवास समाज के भाइयों की बड़ी संख्या में उपस्थित होगी श्रीवास समाज के भाइयों की तरफ से एक कार्यक्रम आल्हा चौक अंबेडकर पार्क में आयोजित किया जाएगा

गौरतलब हो कि श्रीवास समाज के भाइयों के द्वारा अंबेडकर पार्क आल्हा चौक पर हर वर्ष परम पूज्य स्वच्छता के जनक संत गाडगे बाबा का जन्म उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाता है जिसमें श्रीवास समाज के भाइयों के साथ-साथ अन्य समाज के लोग भी संत गाडगे बाबा के जन्म उत्सव में भाग लेते हैं वही कार्यक्रम के दौरान संत गाडगे बाबा के बताए हुए रास्ते पर चलने का मंच के माध्यम से उनके किए हुए काम को श्रीवास समाज के भाइयों के द्वारा याद किया जाता है वही इस वर्ष भी बड़े धूमधाम के साथ परम पूज्य संत गाडगे बाबा का जन्म उत्सव आल्हा चौक अंबेडकर पार्क में 23 फरवरी को मनाया जाएगा । जिसमें संत गाडगे समिति के जिला अध्यक्ष लक्ष्मी श्रीवास के साथ-साथ संत गाडगे समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहेंगे वहीं संत गाडगे समिति के लक्ष्मी श्रीवास ने श्रीवास समाज के भाइयों से निवेदन किया है कि समाज के सभी लोग संत गाडगे बाबा के कार्यक्रम में सम्मिलित हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here