हथगांव फतेहपुर 13 जून
गरीबों मजलूमों बेसहारा असहाय एवं कार्यकर्ताओं की हर समस्याओं का हर संभव निदान प्राथमिकता के साथ किया जाएगा। उक्त विचार गुरुवार को जनपद फतेहपुर 49 संसदीय क्षेत्र के 242 विधानसभा हुसैनगंज स्थित हथगांव कस्बा के रघुनाथ सहाय इंटर कॉलेज के प्रांगण में समय लगभग 2:00 बजे दोपहर में लोकप्रिय सांसद नरेश उत्तम पटेल ने सम्मान समारोह के दौरान लोगों से कहीं। इस दौरान इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने संसद का माल्यार्पण कर गर्म जोश के साथ स्वागत किया। सांसद में कहां की चुनाव के समय कार्यकर्ताओं ने जिस प्रकार से मेहनत कर इंडिया गठबंधन को भारी मत ऑन देकर विजई बनाया है उनका मैं सदैव आभारी रहूंगा। कहां की जनपद के साथ-साथ हुसैनगंज विधानसभा के गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने बड़ी ईमानदारी एवं निष्ठा व लगन के साथ मेहनत कर दो बार से सांसद रही एवं केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को करारी हार दिया। इसके साथ मुझे जिताकर दिल्ली संसद में बोलने का अवसर प्राप्त किया। मैं कार्यकर्ताओं का सदैव आभारी रहूंगा। कार्यकर्ताओं के हर समस्याओं पर गंभीरता से समय-समय पर निदान करने हेतु उनके कंधों से कंधा मिलाकर चलने का प्रयास करूंगा साथ ही जिस प्रकार इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं व जनता जनार्दन ने एकजुट होकर मुझे सांसद बनाया है मैं उनका एहसान कभी नहीं भूलूंगा कहा कि यदि हम सभी इसी तरह से निरंतर कार्य करते रहे तो 2027 में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी। फतेहपुर से सांसद बनने में उन्होंने फतेहपुर की जनता का आभार व्यक्त किया। कहां फतेहपुर की जनता जो कहती है वह कर दिखाती है। सांसद ने कहा कि लगभग 45 साल से वह निरंतर समाजवादी के मुखिया मुलायम सिंह यादव के साथ रहकर जनता की सेवा करते चले आ रहे हैं। जनता ने एक बार विधायक के साथ प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री मुझे बनाया गया इसके बाद माननीय अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष मुझे बना कर मेरा कद बढ़ाया।
सांसद सम्मान समारोह के बाद बछराज मौर्य के निवास पर गए जहां उनका लोगों ने इस्तकबाल किया। उन्होंने अपने साथियों के साथ पूर्व विधायक मोहम्मद सफीर अफोई, ऐरायां मशायक, ऐरायां सादात, प्रेम नगर मोहम्मदपुर गौती पहुंचे जहां लोगों ने उनका गम जो उसके साथ स्वागत किया। सांसद ने दोनों हाथ जोड़कर लोगों से कहा कि आपकी मेहनत रंग लाई है। जो मुझे फतेहपुर जनपद का सांसद चुना गया।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष वालीउल्लाह भाई, पूर्व अध्यक्ष सदर हाजी रजा, चौधरी मंजर यार, केतकी सिंह यादव, शेर सिंह यादव, सुरेश, रामपाल यादव, राशिद कुरैशी, जमीरउद्दीन, सदर चेयरमैन राजकुमार एडवोकेट, मोहम्मद कैफी, धीरेंद्र उर्फ मुन्ना बाबू, सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here