ब्रेकिंग न्यूज
बस्ती
बस्ती से बडी खबर
*
26 मई को नए कानून का प्रशिक्षण लेने गए SI की वापस आते समय मौत
सेमरियावां के पास तेज धूप के चलते एसआई देवनाथ आजद हुए बेहोश
गोरखपुर से बस्ती वापस आते समय बेहोशी के दौरान चली गयी जान
महराजगंज जिले के करमहा गाँव का रहने वाला था मृतक दरोगा
अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने एसआई देवनाथ को किया मृत घोषित
बस्ती जिले के छावनी थाने पर तैनात थे मृतक एसआई देवनाथ आजाद
वही पुलिस लाइन में तैनात HC प्रदीप राव की अचानक बिगड़ी तबीयत हुई मौत
प्रदीप राव मार्ग दुर्घटना में हुए थे घायल ठीक होने के बाद अचानक बिगड़ी तबियत
मृतक प्रदीप राव ग्राम हाटा थाना भलुवनी जिला देवरिया के निवासी
पूरे राजकीय सम्मान के साथ नम आंखो से दी गई सिपाही को अन्तिम विदाई
एसपी GK चौधरी एएसपी OP सिंह ने पुलिस लाइन में शव को दिया कंधा।
बस्ती से
व्योरो रिपोर्ट
रमाकान्त
7081450020