फतेहपुर । भिटौरा विकासखंड क्षेत्र के चौफेरवा ग्राम सभा में रामायण पाठ का आयोजन किया गया था जिसमें बुधवार अंतिम दिन रामायण पाठ का समापन के बाद हवन पूजन किया गया। तत्पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया है जिसमें गैर जनपद से लेकर गांव-गांव से श्रद्धालुओं की भीड़ प्रसाद खाने के लिए पहुंच रहे हैं संचालक देवदत्त यादव ने बताया कि रामायण पाठ के तत्पश्चात भंडारे कार्यक्रम किया गया है इस कार्यक्रम में गैर जनपदों से लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंचकर भोजन कर रहे हैं यादव जी ने बताया कि लगभग 1000 लोगो से ऊपर भोजन का इंतजाम किया गया है भंडारे में कोई जात विशेष का रोक-टोक नहीं है कोई भी व्यक्ति भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर सकता है हम सभी श्रद्धालुओं की ईश्वर से खुशमय जीवन की प्रार्थना करते हैं सहायक कार्यकर्ता के रूप में विक्रम सिंह देवबरन सिंह,देवदत्त सिंह,महेंद्र सिंह,विक्रम सिंह ग्राम प्रधान,सुरेंद्र सिंह,उमेश सिंह,लाल सिंह,कुंदन मिश्रा,सुरेश मिश्रा हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here