खागा तहसील के अन्तर्गत विकास खण्ड विजयीपुर ग्राम पंचायत गढ़िवा मझगवां स्थित प्राथमिक विद्यालय मजगांवा मे बने विद्यालय की स्थिति बेहद बदहाल हो चुकी है, विद्यालय भवन चारों ओर जर्जर हो चुका है वर्तमान में विद्यालय की छत एक तरफ से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है बारिश के समय चारों ओर से पानी टपक रहा है विद्यालय स्तर पर लगा हैंडपंप के चारों ओर गंदगी फैली हुई है दूषित जल पीने को मजबूर हो रहे बच्चे ऐसे में नौनिहाल बच्चों का जान जोखिम डालकर शिक्षा ग्रहण करना बड़ा जानलेवा साबित हो रहा है व्यवस्थाओं के नाम पर बेंच फर्स्ट टाइल्स तो छोड़िए फटी दरी भी नहीं नसीब हो रही टूटी टपक रही छत के नीचे जमीन में बैठकर शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर नौनिहाल बच्चे. वही अव्यवस्थाओं की बात करें तो चारों ओर बाउंड्री वॉल का निर्माण न होने से आवारा पशु मवेशी विद्यालय के चारों ओर आतंक मचाते रहते हैं विद्यालय के चारों ओर कटीली छोटी झाड़ियां भी है, वही विद्यालय प्रधानाध्यापक ने अपने बयानों में कहा की कई बार विद्यालय की अवस्थाओं को संबंधित अधिकारियों तक अवगत करा दिया गया है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई वही मामले में खंड शिक्षा अधिकारी विजयीपुर श्रीवास्तव ने कहा कि मौखिक जानकारी नहीं थी अतिशीघ्र आज ही विद्यालय का निरीक्षण कर शीघ्र विद्यालय का कायाकल्प करवा दिया जाएगा !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here