खागा फतेहपुर
आपको बताते चलें आज दिनांक 11 जून को बड़े मंगलवार के शुभ अवसर पर ए पी एस इंटर नेशनल स्कूल के सामने तथा किशनपुर रोड चौराहे के पास और कई जगहों पर शरबत वितरण का कार्यक्रम किया गया आपको बता दें आज दिनांक ग्यारह जून को बड़े मंगलवार के रूप में मनाया जाता है जो साल में केवल चार बार आता हैं आजके दिन हनुमान जी की पूजा करने से लोगों की मनोकामनाएं पूर्ण होती है तथा भीषण गर्मी को देखते हुए खागा नगर समाज सेवियों ने शर्बत वितरण का कार्य क्रम रखा इसमें राह गीरों को यहां तक की रोडवेज बसों, रिक्शा, मोटरसाइकिल और पैदल आने जाने वाले राह गीरों को रोककर शरबत पिलाया गया क्या इस शुभ कार्य में रवि सिंह चौहान, लाला सिंह ,राजू दुबे, लक्ष्मण यादव ,नीरज अग्रवाल, सोनू डीजे तथा तमाम व्यापार मंडल के सदस्य मौजूद रहे।

संवादाता सुशील कुमार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here