फतेहपुर राज्य कर (जीएसटी) के स्थापना दिवस के अवसर पर स्पोर्ट्स स्टेडियम में राज्य कर विभाग व कर अधिवक्ता के बीच सद्भावना मैत्री मैच खेला गया । जिसमें राज्य कर विभाग के कप्तान अभय मल्होत्रा ने टास जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जिसमें 17 ओवर में 126 रन बनाकर उनकी टीम ऑल आउट हो गई। वही कर अधिवक्ता के कप्तान अमित रस्तोगी की टीम ने 13.2 ओवर में मैच जीत लिया। इस अवसर पर मैन आफ द मैच अनुपम दीक्षित रहे। जिन्होंने 6 विकेट लेकर मात्र 7 रन दिए। वही मुख्य अतिथि के रूप में डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर कुलदीप ज्ञानी ने विजेता व उपविजेता टीम को शील्ड देकर सम्मानित किया। वही अपने संबोधन में बोलते हुए डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर ने कहा इस प्रकार के मैत्री मैच से आपसी भाईचारा बढ़ता है।हार व जीत तो किसी एक टीम की ही होगी। लेकिन आपसी सद्भावना मैच बहुत कुछ सिखाता है। हारने वाली टीम को चाहिए कि वह अगली बार और मेहनत के साथ मैच खेले ताकि उसे सफलता मिल सके। वही जीतने वाली टीम यह कतई ना सोचे की अगली बार भी वही जीतेगी उसे मेहनत करते रहना चाहिए। इस अवसर पर संजीव अग्रवाल, अजय गुप्ता, सुनीता गुप्ता,श्रवण गौड़, प्रशांत श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।