फतेहपुर। राधा नगर कोतवाली क्षेत्र के बक्शपुर इलाके की रहने वाली एक सभासद पद के दावेदार महिला ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि मोहल्ले के ही राकेश कुमार विश्वकर्मा पुत्र स्वर्गीय मुन्नी राम विश्वकर्मा उससे उसके परिवार से पुरानी रंजिश मानते हैं और समस्त पद की दावेदार होने की वजह से चुनावी रंजिश दी मारने लगे हैं। महिला ने बताया कि विगत 2 फरवरी 2023 को रात करीब 09 बजे उसके मोबाइल पर कॉल कर उक्त व्यक्ति ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए भद्दी-भद्दी गालियां देना शुरू कर दिया। महिला ने बताया कि उक्त व्यक्ति दबंग किस्म का हैं। इसलिए उसकी अश्लीलता भरी हरकतें एवं गालियों को वह सहन करती चली आ रही है, किंतु अब बर्दाश्त से बाहर हो चुका है जिसकी वजह से शिकायत करने के लिए विवश है। उक्त महिला ने शिकायती पत्र में यह भी बताया है कि उसके पास उक्त व्यक्ति द्वारा अश्लील हरकत करने एवं गाली देने का वीडियो भी मौजूद है। पीड़ित महिला ने थाना प्रभारी से पूरे मामले की जांच कराते हुए दोषी व्यक्ति के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।