हथगाम। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हथगाम के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अमित चौरसिया के संयोजन में नगर पंचायत प्रशासक एसडीएम मनीष कुमार द्वारा नायब तहसीलदार सिद्धांत कुमार, अधीक्षक डॉ अमित चौरसिया, बीसीपीएम धर्मेंद्र पटेल आदि के साथ आयुष्मान सेंटरों के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को लैपटॉप का वितरण किया गया।
अधीक्षक ने बताया कि लैपटॉप के माध्यम से टेली मेडिकेशन में बड़े-बड़े डॉक्टरों को जोड़कर मरीजों को उनके द्वारा सलाह दी जाएगी और उसके बाद दवाइयां जो लिखी जाएंगी,वे निशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी।इस लैपटॉप से आयुष्मान कार्ड भी बनेंगे।चिकित्सा अधीक्षक डॉ चौरसिया के अनुसार लैपटॉप मल्टीपरपज उद्देश्य के लिए हैं। 15 वैलनेस सेंटरों को यह सुविधा दी गई है जिसमें आलीमऊ, कुंभीपुर,मानापुर,कसरांव,रायपुर मुवारी,पट्टीशाह,मोहम्मदाबाद, सिठौरा,कनकपुर, निजामुद्दीनपुर,सराय साबां आदि शामिल हैं।
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी विश्वेंद्र,प्रदीप पाल,सुभाषिनी पटेल,उर्मिला केवट, प्रिया मौर्या,भावना,दीपाली सचान,राम लखन चंदेल,हेमराज सैनी,राजू,प्रदीप परमार सहित 15 स्वास्थ्य कर्मियों को लैपटॉप प्रदान किया गया।सभासद अंजनी किशोर बाजपेई,डॉ रमेश चंद्रा,डॉ जीतेंद्र चौधरी,व्यापार मंडल महामंत्री राजेश यादव सहित सीएचसी का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।