ब्रेकिंग न्यूज

बस्ती

बस्ती से बडी खबर

*

विकास खण्ड परसुरामपुर के ग्राम दुलारपुर बस्नथवा के ग्राम सचिव के कारेनामे से उलझा हुआ है सरकार कि सरकारी अवास योजना

सरकारी आवास योजना के तहत पीडित का नाम पहले से होने के बाद भी नही मिल पाया अभी तक सरकारी योजना का लाभ, पीडिता कि माने तो जुमलो कि दे रहे भरमार,ग्राम सचिव और खण्ड विकास अधिकारी जो है जिम्मेदार
बार बार लिस्ट निकाल दिखा रहे पीडिता का नाम शोषित वंचित गरीबो दलितो का कर रहे है शिकार

खण्ड विकास अधिकारी ग्राम सचिव ने पीडिता का लिस्ट मे नाम दिखाकर तसल्ली देकर अगले मे आने का हवाला देकर 2-3बर्ष से कर रहे परेशान

विकास खण्ड परसुरामपुर ग्राम दुलारपुर बस्नथवा कि पीडिता पूनम पत्नी राजमन का पल्ली बाधकर जीवन यापन कर रही है

ग्राम प्रधान ने अपने कर्तव्यपथ पर कार्य करते हुये पीडिता का नाम अवास योजना मे बर्षो पहले नामांकन करा दिया गया था

लेकिन खण्ड विकास अधिकारी और ग्राम सचिव ने टाल मटोल मे पीडिता को गुमराह करके खेल रहे आख मिचौली का खेल

पीडिता के घर न होने कारण से प्राकृतिक आपदा एंव जीव जन्तुओ से बना रहता है खतरा, जबकि ग्राम प्रधान से लेकर पूरा गाँव कि जनता कर रही हैं और ले रही है पीडिता का पक्ष

परसुरामपुर खण्ड विकास अधिकारी के दिशा निर्देशो पर ग्राम सचिव द्वारा फोटो का लिया गया है साक्ष्य आधार

लेकिन ग्राम सचिव बेखबर पीडिता के नाम पर किसी और को मुहैया करवाया जा रहा है अवास योजना लाभ

सरकारी योजनाओं का लाभ पीडित को न देकर बल्कि ऐसे लोगो मुहैया करवाया जा रहा है जिससे कमिशन कि मोटी रकम मिल सके

पीडिता का अवास योजना मे नमांकन मे नाम होने के बाद भी लाभ नही लेने दिया गया है जबकि पीडिता पृतक जमीन के बाग मे तिरपाल बाधकर छप्पर बनाकर कर रहा है जीवन यापन
पीडिता का पति अति गरीब और लाचार दलित परिवार से आता है

ग्राम सचिव और खण्ड विकास अधिकारी को तनिक भर भी नही दिखायी दया कर डाले खेल

विगत तीन बर्षो से पीडिता का नाम लिस्ट मे तो आता तो है लेकिन बार बार पंजीकरण से खाते तक नही पहुच रही है रकम ग्राम सचिव अपने जिम्मेदारियों से कही न कही कर रहे खेल पीडिता को योजना का लाभ दिलाने मे कर रहे हिल्ला हवाली

जिम्मेदार खण्ड विकास अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों से हो रहे अन्जान पात्र को कुपात्र बनाने मे किसका लग रहा हैं हाथ सरकार के सरकारी अवास योजना लाभ पात्रतानुसार होने के बाद भी नही लेने दे रहे लाभ
बस्ती
व्योरो रिपोर्ट
रमाकांत
7081450020

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here