यश प्रताप सिंह
बाराबंकी।
सिरौलीगौसपुर
मुख्यमंत्री आरोग्य मेला कोटवाधाम में नहीं पंहुचे डाक्टर विवेक कुमार फार्मासिस्ट एवं टी बी की दवा वितरक ए एन एम आदि स्वास्थ्य कर्मियों ने केन्द्र पर पंहुचे 15 मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर दवायें दी हैं।
रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेला कोटवाधाम में फार्मासिस्ट आशीष त्रिपाठी, राजमल टी बी विभाग के व दो ए एन एम के सहारे मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में 15 मरीजों को देखकर दवायें दी गई। सरकार के प्रमुख कार्यक्रम की प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर नियुक्त डाक्टर धज्जियां उडा रहें हैं। स्वास्थ्य प्रशासन मौन बना हुआ है।