खागा (फतेहपुर) कोतवाली क्षेत्र के बरकतपुर गांव में बीती रात तेज आांधी के चलते एक के बाद एक दो छप्पर बुजुर्ग महिला के ऊपर जा गिरे। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मचा रहा। और घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया।
जानकारी के अनुसार खागा कोतवाली क्षेत्र की चौकी मझिलगो अन्तर्गत बरकतपुर गांव निवासी सूरज कली (75) पत्नी स्व. बनवारी अपने घर के बाहर सोते समय तेज रफ्तार आंधी के चलते छप्पर महिला के ऊपर गिर जाने के कारण मौत हो गयी। बताया जाता है कि दिनांक 1 जून 2024 दिन शनिवार की रात घर के बाहर छप्पर के नीचे सो रही थी। तभी देर रात तेज आांधी के दौरान छप्पर उसके ऊपर जा गिरा। और इतना ही नहीं पड़ोसी का भी छप्पर व ईंट की दीवार उसके ऊपर जा गिरी। शोर सुनकर दौड़कर परिजन बाहर निकले और किसी तरह ग्रामीणों की मदद से छप्पर व दीवार के मलबे को हटाया गया।लेकिन तब तक महिला की मौत हो जा चुकी थी।वही परिजनों की सूचना पर सुबह पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया।
संवाददाता सुशील कुमार
0