संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश तिवारी

बाराबंकी / रामनगर स्थित बाबा पारस नाथ कॉलेज ऑफ फार्मेसी & पैरामेडिकल साइंस में डी फार्मा की कक्षाओं का आज शुभारंभ हो गया l कॉलेज में कक्षाओं का शुभारंभ CHC रामनगर के वरिष्ठ डॉक्टर श्री स्वप्निल जी ने दीप प्रज्ज्वलित कर के किया l
श्री स्वप्निल जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि अब आपको मेडिकल की पढाई के लिए दूर नही जाना पड़ेगा उन्होंने यह भी कहा कि आप सभी डी फार्मा करने जा रहे हैं इसमें मरीजों की सेवा का भी अवसर मिलेगा आप सभी लोग मन लगाकर पढाई करें अपना और अपने क्षेत्र का नाम रोशन करें l उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि महंत बोधायन दास जी ने क्षेत्र को शिक्षित करने के लिए बहुत ही सराहनीय पहल की है मेडिकल लाइन से यहाँ से जो बच्चे निकलेंगे वो एक अच्छे भविष्य का निर्माण करेंगे l मैनेजर महंत श्री जगन्नाथ दास जी ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए बच्चों कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की उन्होंने ने अश्वासन देते हुए कहा कि क्षेत्र में बेहतर से बेहतर शिक्षा सुयोग्य अध्यापकों द्वारा प्रदान की जायेगी उन्होंने यह भी कहा कि डी फार्मा में 60 शीटें मिली हैं जो लगभग लगभग पूरी हो गयी हैं जिन्होंने इंट्रेंस परीक्षा दी है वो 31 अगस्त तक कॉलेज में सम्पर्क कर सकते हैं l इस अवसर पर डायरेक्टर कृष्ण मोहन मिश्रा, हिन्दी प्रवक्ता हरीश मिश्र, नोडल आफिसर जितेंद्र गोस्वामी, सुनील दत्त पांडेय, आरती पांडेय, नेहा पाठक, शिवम कुमार अवस्थी, डी एन वर्मा, शोभित मिश्रा, सत्येंद्र अवस्थी, नैन्सी विश्वकर्मा, अंशिका सिंह प्रतिभा अवस्थी एवं सभी अध्यापक एवं अध्यापिका उपस्थित रही l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here