फतेहपुर ,,जिले में लोक निर्माण विभाग का मेठ किसी काम के लिए पैदल रेलवें लाइन पार कर रहा था। तभी अचानक ट्रेन आ गई। ट्रेन की टक्कर से मेंठ की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
थरियांव थाना क्षेत्र के भारतपुर गांव निवासी ओमप्रकाश उर्फ छेद्दू यादव पुत्र धर्म सिंह लोक निर्माण विभाग में मेठ के पद पर तैनात था। मंगलवार की सुबह आठ बजे किसी काम से टेक्सारी बुजुर्ग गया था। तभी रेलवे लाइन पार करते समय अचानक ट्रेन आ गई। ट्रेन की टक्कर से मेठ की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पत्नी धनपतिया की कुछ शाल पूर्व बीमारी के चलते मृत्यु हो गई थी। मौत की खबर सुनते ही बेटा आनंद सिंह यादव, विनय सिंह यादव बेटी ऊषा देवी करो रो कर बुरा हाल रहा। इस मामले में थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।