फतेहपुर,02 फरवरी। कानपुर पब्लिक स्कूल बिंदकी के छात्र छात्राओं ने यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए रैली निकाली और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात नियमों की जानकारी दी।
आज सुबह लगभग 11बजे कानपुर पब्लिक स्कूल बिंदकी के छात्र छात्राओं द्वारा यातायात माह के तहत निकाली गई जागरूकता रैली को प्रधानाचार्या श्रीमती रचना अवस्थी ने रवाना किया।इस मौके पर उपपुलिस अधीक्षक परशुराम त्रिपाठी,बिंदकी कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह सहित पुलिस बल मौजूद रहा।
यातायात जागरूकता रैली विद्यालय परिसर से कुंवरपुर रोड से विभिन्न स्थानों से खजुहा चौराहा तक आई और लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।इसके पश्चात विद्यालय के छात्र छात्राओं ने ललौली चौरा पर एक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देकर सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का संदेश दिया।
इस मौके पर मौजूद उपपुलिस अधीक्षक परशुराम त्रिपाठी ने विद्यालय की इस पहल की तारीफ करते हुए कहा कि यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए छात्र छात्राओं द्वारा किया गया आयोजन निश्चित रूप से सराहनीय हैं।खासकर छात्र छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देकर उसके पालन करने का अहम काम किया गया है।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रचना अवस्थी ने कहा कि आजकल अभिभावक 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को बाइक लाकर दे देते हैं जब कि उनके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं होता है।यही वजह है कि अक्सर दुर्घटना हो जाती है। उन्होंने अभिभावकों को इस ओर जागरूक करते हुए कहा कि वे अपने 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को बाइक न चलाने दे।जब 18 वर्ष से अधिक आयु हो जाए तो उनका ड्राइविंग लाइसेंस बनवाकर ही बाइक चलाने को दे जिससे सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके और सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का संदेश सार्थक हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here