सीएमओ द्वारा जिलाधिकारी को प्रेषित किया तीन सूत्रीय ज्ञापन

फतेहपुर गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक के घेराव के बाद जिला अस्पताल में एडमिट की गई पीड़िता व नवजात बच्चा, मेडिकल व इलाज हुआ जारी बुधवार को गुलाबीगैंग लोकतान्त्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल के नेतृत्व में पहुँची सैकड़ों महिलाओं ने जिला अस्पताल का घेराव कर जिला अस्पताल में ब्याप्त भ्रष्टाचार अवैध वसूली व शिथिल कार्यशैली के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए समस्याओं के अतिशीघ्र निवारण हेतु आवाज बुलंद की | मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को सम्बोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन प्रेषित कर समस्याओं के अतिशीघ्र निराकरण हेतु पुरजोर मांग की गई जिसमें प्रमुख बिंदु इस प्रकार से रहे | प्रथम बिंदु थाना ललौली की किशोरी द्वारा जन्मे बच्चे व माँ का उपचार न करके जिला अस्पताल द्वारा वापस कर दिया गया जिसके कारण पुलिस को निजी अस्पताल में इलाज करवाना पड़ा जिसकी जितनी निंदा की जाये वह कम है अतः जिम्मेदारों की जवाबदेही तय की जाये | दूसरा बिंदु मरीजों को बाहरी दवा का पर्चा न लिखकर सम्पूर्ण दवाइयां अस्पताल से दी जाएँ | तीसरा बिंदु एक्सरे, अल्ट्रासॉउन्ड व सीटी स्कैन करवाने में अवैध वसूली बंद करायी जाये | जहाँ अध्यक्ष हेमलता पटेल नें कहा की हमें आशा है कि समस्याओं का निवारण जल्द होगा जैसा कि हमें आश्वास्त किया गया है अन्यथा की स्थिति में हमें आंदोलनात्मक रुख अपनाना पड़ेगा जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व शासन प्रशासन का होगा | प्रदर्शन के बाद अंततः संगठन नें सफलता पायी पीड़िता व उसके बच्चे को एडमिट कराया, परिजनों ने आभार ब्यक्त किया |इस दौरान अध्यक्ष हेमलता पटेल के साथ सरला सिंह, सुधा पटेल, राजारानी, आशा, सतून, सत्यवती, रंजना, सुमन, उर्मिला, रामा सहित सैकड़ो महिलाएं मौजूद रहीं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here