खखरेरू फतेहपुर , थाना क्षेत्र के चांदपुर अवढ़ेरा मोड़ के पास एक भीषण हादसा होते होते बचा प्राप्त जानकारी के अनुसार डा0ओम प्रकाश जो कि सी एच सी हरदों ढेडासही गांव से सुबह सुधीर श्रीवास्तव व विक्रम सिंह जो कि खागा के रहने वाले हैं को लेकर हरदो़ जा रहे कि चांदपुर अवढ़ेरा मोड़ पर आते ही अचानक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई जिससे कार का आगे का भाग क्षतिग्रस्त हो गया है तथा कार में सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए हल्की मामूली चोटें आई हैं इस संबंध में कार्यवाहक थानाध्यक्ष प्रदीपकुमार से बात करने पर बताया कि इक्सीडेन्ट की कोई जानकारी नहीं है न ही इस बिषय में अभी तक कोई तहरीर प्राप्त हुई है