अपराध व अपराधियों के नियन्त्रण के क्रम में उच्च अधिकारियों के निर्देश पर शिवपुरी से दामपुर जाने वाली रोड़ पर कबरे तिराहा पर प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार राव हमराहियों के साथ चेकिंग कर रहे थे तभी मुखबिर से सूचना मिली थी कि सराफ कृष्णकुमार निवासी नीम टोला खागा के साथ लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन लुटेरे जीशान निवासी अमांव थाना खागा कोतवाली, आसिफ उर्फ मुस्ताक निवासी इजूरा थाना सुल्तानपुर घोष तथा तकसीर निवासी मवई थाना हथगाम बाइक से घूम रहे हैं। सूचना के बाद घेराबंदी करते हुए तड़के चार बजे करीब दामपुर-कबरे रोड पर तीनों को रुकने का इशारा किया तो लुटेरों ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। बचाव में पुलिस की ओर से गोली चली, जिससे जीशान व आसिफ घायल हो गए। जिशान के दाएं व आसिफ के बाएं पैर में गोली लगी है। तकसीर को पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया। पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार लुटेरों ने बीते 30 अप्रैल को बिछियावां रोड के पास खागा के सराफ से लूटपाट करने की घटना स्वीकार की है। इन लुटेरों की जामा तलाशी में पुलिस ने इनके पास से लूट गए सोने चांदी के आभूषण, नगदी, दो अदद देशी तमंचे, जिंदा कारतूसे व एक चोरी की बाइक बरामद किया है। बदमाशों से पुलिस मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही एसपी उदय शंकर सिंह सहित जिले व तहसील के पुलिस विभाग के आला अधिकारी मुठभेड़ स्थल पर पहुंचकर बारीकी से निरीक्षण परीक्षण किया. घायल लुटेरों को पुलिस ने इलाज के लिए सीएचसी खखरेड़ू में भर्ती कराया है। घटना में शामिल रहा उबैद निवासी मून मुवारी थाना हथगाम अभी फरार है। पुलिस ने जल्दी ही उसे भी गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। सराफ लूटपाट कांड का पुलिस द्वारा पहले ही पर्दाफाश किया जा चुका था अब इन लुटेरों के पास से उस लूटपाट के जेवरात प्राप्त होना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ.