प्रधानमंत्री आवास योजना देने के नाम पर ₹20000 हजार से 25000 हजार तक की खुले आम अवैध वसूली की जा रही है

मोटी रकम ना देने पर लाभार्थियों का काट दिया जाता है लिस्ट से नाम दर्जनों ग्रामीण हैं इस बात का गवाह

कौशाम्बी__ सरसवाॅ ब्लॉक के अंतर्गत हिनौता ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी पर ग्रामीणों ने लगाया गंभीर आरोप ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में मिल रहे प्रधानमंत्री आवास योजना की धनराशि में 20000 हजार से 25000 हजार ‌की मांग कर रहे कुछ लाभार्थियों ने तो 10000 से 15000 हजार त‌‌क ग्राम प्रधान‌ को दे भी दिए ग्राम प्रधान गांव में और कर रहे पैसे की मांग ग्रामीणों का आधा अधूरा पड़ा आवास नहीं बन सकेगा पूरा आवास ग्रामीणों की जुबानी ग्रामीणों ने दिए बयान सारा पैसा ले लेंगे ग्राम प्रधान और अधिकारी कैसे बना पाएंगे पूरा आवास इसके साथ ही ग्राम सभा में चल रहा है मनरेगा का कार्य में भी जमकर मची है धांधलेगर्जी तलाब में 2 से 3 दिन कार्य करवा के कर्ली खानापूर्ति ना पूरा खुदा गया तालाब नाही मिला दो से 3 दिन काम करने वाले मजदूरों को पैसा आधा अधूरा कार्य को कागज में पूरा दिखा कर निकाल लिया गया सरकारी खजाने से पूरा पैसा यदि उच्च अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से ले लिया तो
ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी की विकास कार्यों की जांच हुई तो और भी बड़े हो सकते हैं खुलासे खुल सकती है ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी और अन्य अधिकारियों की काले कारनामे की पोल ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here