फतेहपुर . जिले के नगर पंचायत हथगाम के सभागार में नगर पंचायत अध्यक्ष एवं सभी सभासदों को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें खागा अपर उप जिलाधिकारी मनीष कुमार द्वारा पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गया । मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक ऊषा मौर्या की मैहजूदगी शपथग्रहण संपन्न हुआ ।
नगर पंचायत के सभागार में नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार यादव एवं सभासदों में दयावती देवी,शबनम बानो, फरीदा बेगम,कमलेश,महेंद्र कुमार,सुनील कुमार,सगीर अहमद, मुनार अहमद,सर्वेश कुमारी,रोहित मिश्रा,आयशा कैफ़ी, दीपक साहू एवं वीरेंद्र कुमार सोनी को अपर उपजिलाधिकारी मनीष कुमार द्वारा पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

चेयरमैन के परिवार में उनके चाचा का निधन होने के कारण उनका माल्यार्पण नहीं किया गया बल्कि सामने पुष्प रखकर सम्मानित किया गया । सभासद रोहित मिश्रा एवं वीरेंद्र सोनी ने भी माला नहीं पहना।अन्य सभी सभासदों को माला पहना कर उनका स्वागत किया गया।अतिथियों का भी सभागार में माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि क्षेत्र की विधायिका ऊषा मौर्या ने नगर अध्यक्ष एवं सभी सभासदों को बधाई देते हुए कहा कि यह टीम नगर में नया इतिहास रचेगी।चेयरमैन सभासदों के साथ मिलकर काम करेंगे और सब लोग सहयोग करेंगे। विधायक के रुप में जो भी सहयोग होगा। वह हरदम तैयार रहेंगी। नवनिर्वाचित चेयरमैन धीरेंद्र सिंह यादव ने कहा कि नगर का यह चौथा चुनाव रहा । जिसमें जनता ने मुझे अध्यक्ष पद पर चुना है। उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पांच वर्षों तक सानिध्य और सहयोग मिलता रहा तो नगर का चहुमुखी विकास किया जाएगा।नगर के विकास की जो जिम्मेदारी दी गई है, उसका निष्ठा के साथ पालन किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि अगला चुनाव 2027 में खुद नहीं लड़ेंगे । लेकिन अपना प्रत्याशी जरूर उतारा जाएगा।उन्होंने कहा कि हम श्री गणेश शंकर विद्यार्थी,हसरत मोहनी और चौधरी रघुनाथ सिंह के समर्थक हैं।उन्हें 6 माह का समय दिया जाए,सभी सभासदों के साथ बैठकर तालमेल के साथ नगर का विकास किया जाएगा।भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष शेर सिंह यादव ने कहा कि चुनाव में विरोध और सहयोग करने वाले दोनों भाई भाई हैं।चुनाव जीतने के बाद सभी बराबर हैं।नादान दोस्त से दानेदार दुश्मन अच्छा होता है।
सपा नेता जमीरउद्दीन ने कहा कि चुनाव बहुत ही अच्छे ढंग से और अच्छे तरीके से हुआ है।सभी सभासद अध्यक्ष का सहयोग करें जिससे नगर का विकास अच्छे ढंग से हो सके।अपर उपजिलाधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि नगर के विकास की नई इबारत लिखा जाना है।चुनाव की परंपरा होती है।एसडीएम खागा रहते हुए उन्होंने महसूस किया कि यह कस्बा आपसी भाईचारा,मेल मिलाप और अधिकारियों का हर मोड़ पर सहयोग के लिए जाना जाता है।नगर के विकास में सभी लोग सहयोग करेंगे।समारोह के आयोजक अधिशासी अधिकारी सर्वेश कुमार श्रीवास्तव ने स्वागत अभिनंदन करते हुए कहा कि जिला प्रशासन के आदेशानुसार शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।उन्होंने समापन के अवसर पर आभार व्यक्त करते हुए नगर के विकास में सब के सहयोग की अपेक्षा की है।

इस अवसर पर,रशीद कुरैशी,पंकज सिंह, जे के सिंह,अंसार अहमद,मुमताज अहमद,मोहम्मद कैफी,बड़े बाबू अश्विनी कुमार अग्निहोत्री,मनोज सिंह,आशुतोष तिवारी,हरिश्चंद्र,मोहम्मद खुशनूर,संतोष कुमार,मन्ना साहू सहित नगर के पूर्व सभासद सैय्यद रेहान अहमद,गुफरान अहमद,चौधरी बीके सिंह,तेज सिंह यादव,दिनेश सिंह यादव,धरमपाल निर्मल,मुन्ना लाल गौतम सहित नगर के तमाम लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here