कौशाम्बी के थाना सैनी अंतर्गत ग्राम पथरवा काजीपुर की पार्वती देवी पत्नी सदाशिव यादव पार्वती देवी रामपुर अफोइ थाना सुल्तानपुर घोष जनपद फतेहपुर की है जिसकी शादी लगभग 18 वर्ष पूर्व में हुई थी कल बीते शाम को ज़हरीला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी हालत नाजुक हो गई उपचार के बाद भी पति व पीड़ता के पिता व भाई पार्वती को नही बचापाए जानकारी के अनुसार अंशू ग्राम दादूपुर के साथ मृतिका भाग गई थी 23/3/2022 को कुछ लोगो ने सुलह समझौता कराकर घर पति के साथ उसे भेज दिया था लेकिन इश्क का नशा बहोत बुरा होता है सदाशिव के साथ पत्नी तो आई परन्तु उसका मन तो प्रेमी में अटका था और पति के साथ रहने के लिए राजी नही थी कल दिनांक 6/4/2022 की शाम को अनुमान व बताने के अनुसार मृतिका ने कोई ज़हरीला पदार्थ खा लिया जिससे उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।इसी दौरान मौके पर मृतिका के पिता व भाई मौजूद रहे उन्हों ने कोई आरोप अपने दमाद पर नही लगाया मृतिका के दो बच्चे है अनुज कुमार उम्र 11 वर्ष व रंजना उम्र 9 वर्ष है मौके पर सूचना पा कर थाना सैनी प्रभारी निरीक्षक मैं पुलिसकर्मियों के साथ पहोंच कर घटना की जांच पड़ताल कर लाश का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही परिवार जनों का रो रो कर बुराहाल था थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद उचित कार्रवाई जो होगी कि जाएगी वही दोनों पक्षों से पूछताछ में मालुम हुआ कि कोई भी प्रार्थना सैनी थाना में नही दिया गया।