जनपद बाराबंकी के थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र में एक युवक का शव फंदे से लटकता मिला है। उसके हाथों की नसें कटी हुई थी।युवक की हत्या करने के बाद उसका शव पेड़ से लटका दिया गया। मौके पर पहुंचे एसपी ने मामले की जांच पड़ताल की और खुलासे के लिए टीम गठित की है। मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के उतरावा गांव निवासी नीरज रावत 30 मंगलवार की रात खेतों के लिए निकला था।बुधवार सुबह घर से करीब 25 मीटर दूर उसके चप्पल, मोबाइल और डंडा पड़ा मिला जबकि करीब 800 मीटर दूर खेत में लगे नीम के एक पेड़ में रस्सी से उसका शव लटका था। पहले तो लोगों ने इसे फंदे पर लटक कर जान देने का मामला माना मगर मौके पर पहुंची पुलिस में जब शव उतारा तो दोनों हाथों में कलाई के पास धारदार हथियार से नसें भी कटी थी। जांघों पर भी चोट के निशान पाए गए। इससे यह साबित होता है कि हत्या करने के बाद शव को लटकाया गया है। मृतक नीरज अपने तीन भाइयों में मझला था। दस साल पहले उसकी शादी हुई थी। परिवार में पत्नी प्रीति के अलावा दो बच्चे हैं। मौके पर पहुंचे एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि हत्या के खुलासे के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है। परिजनों से जानकारी जुटाई जा रही हैं।