ब्रेकिंग न्यूज़ फतेहपुर।

शिलान्यास के बाद अभी तक नहीं शुरू कराया गया कार्य

योगी के शासनादेश के नियम के मुताबिक नहीं हो रहा काम

जबकि परियोजना की नियति छः माह में टेंडर बारह माह में कार्य सम्पन्न कराने का हुआ था आदेश

सिंचाई विभाग की शिथिलता के जरिये पूर्व में भी लगभग 2.80 लाख हो चूका है कैंसिल

मंदिर के पुजारी संत देवगिरी ने कहा यदि जल्द ही टेंडर नहीं उठाया गया तो सूबे के मुखिया योगी आदित्य नाथ से मिलकर जिले के संबंधित अधिकारियों के कार्य शैली से अवगत कराएँगे

पूरा मामला फतेहपुर जिले के ऐरायाँ विकास खंड के गंगा तट स्थित नागेश्वर धाम सिवई का पुरवा मजरे रसूलपुर भंडरा में पूर्व सासंद साध्वी निरंजन ज्योति ने 10/03/2024 को अपने क़र कमलों द्वारा शिलान्यास तो क़र दिया गया है, लेकिन अभी तक टेंडर नहीं उठने से मंदिर के पुजारी संत देवगिरी ने दुःख जताते हुए धार्मिक कार्यों को पूरा नहीं होने पर सरकार के नुमाइंदो पर निशाना साधते हुए कहा कि छः माह में टेंडर / ठेका नहीं उठना और एक वर्ष में कार्य पूरा न होना तय क़र रहा है, कि कहीं न कहीं ये सरकार की भी जिम्मेदारी बनती है की धार्मिक कार्यों को पूरा कराना और जाँच – पड़ताल करना उनका भी दायित्व है।

यदि जल्द ही कार्य नहीं शुरू कराया गया तो, संत देवगिरी माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर फतेहपुर के उच्च अधिकारियों की खामियों को अवगत कराएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here