।
आज दिनांक 30 मई 2024 को रायबरेली इलाहाबाद मार्ग पर स्थित ऊंचाहार बस यात्री प्रतीक्षालय भवन आज अपने प्रगति के आंसू बहा रहा है ।बस यात्रियों के लिए यहां पर न तो शौचालय की सुविधा उपलब्ध है। भारत में प्रसिद्ध जनपद- रायबरेली का ऊंचाहार एनटीपीसी का नाम जबान पर आता है ।लेकिन इसका यात्री प्रतीक्षा में सुविधा नाम की कोई चीज नहीं है। अगर देखा जाए तो जब से देश आजाद हुआ है। तब से आज तक न किसी अन्य पार्टी का शासन न बना है नहीं तो आज तक कांग्रेस पार्टी का ही बोलबाला यहां पर रहा गांधी परिवार का शासन हम लोगों के लिए एक मिशाल बनकर काम किया है। लेकिन फिर भी यहां पर बस यात्रियों के लिए किसी प्रकार की सुविधा उपलब्ध नहीं है। देखा जाए तो जल विभाग द्वारा एक प्याऊ अघोषित टंकी है। इसमें कभी-कभी पानी की सुविधा उपलब्ध होती है ।लेकिन फिर भी यहां के प्रिय मतदाताओं को देखिए जो आज तक कांग्रेस पार्टी का सांसद बनाते चले आए हैं। आज भी बना है ।बनाने के लिए आतुर है। इस चुनाव में भी कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की जीत तय है । अब देखा जाए तो जीतने के बाद इस बस यात्री प्रतीक्षालय का विकास कब तक होगा। यह तो यक्ष प्रश्न है। आने वाली 4 तारीख सत्य साबित होगा। यहां की जनता की आवाज है।