फतेहपुर ,जिले के हसवा विकास खंड परिसर के सभागार में हसवा ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान और बीडीओ सतीश चंद्र पाडेय एवं ग्राम प्रधान राशिद राइन रईश ने देश के संविधान निर्माता डा भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नमन किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डा अनुपम सिंह ने बाबा साहेब जी प्रतिमा पर फूलों की माला डाल कर नमन किया गया। बाल विकास परियोजना कार्यालय में सीडीपीओ अरविंद कुमार,एव सुपरवाइजर शशि दुबे, फूल कली, अनीता कुमारी, विमला देवी आदि कर्मचारियों ने बाबा साहेब जी प्रतिमा पर फूलों की माला डाल पुष्पांजलि अर्पित किया गया।हसवा बीईओ जयसिंह ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर फूलों की माला डाल कर नमन किया।

वही हसवा कस्बे में बस स्टैंड और पक्का गबिया पर डा भीम राव अम्बेडकर प्रतिमाओं पर पूर्व ग्राम प्रधान आनन्द पाल सिंह, बसपा नेता रामकृपाल भास्कर अशोक कुमार, कैलाश, अनिल महराज, शिवकरन पासवान नीरज नरेश अन्य लोगों ने फूलों की माला डाल कर स्वागत किया गया इस आलावा पूरे गाँव की गलियों में बाबा साहेब झाकी निकाली गई।उत्साह और श्रद्धाभाव के साथ मनाई गई है। इस अवसर पर में कई स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रम भी हो रहे हैं। बाबा साहब के अनुयायी उनकी तस्वीर, प्रतिमा पर माल्यार्पण, पुष्पांजलि अर्पित कर रहे हैं। कहीं-कहीं केक काटकर बाबा साहब की जयंती मनाई जा रही है।इस आलवा अन्य ग्राम पंचायतों में भी बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया अनेक नेता व पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here