खागा/फतेहपुर

✍खागा कोतवाली अंतर्गत अकोढिया चौराहे निकट ओवर ब्रिज पुल के ऊपर सामने जा रहे मोटरसाइकिल सवार दम्पति को तेज रफ्तार वाहन U P78 EY 7391ने जोरदार टक्कर मार मौके से फरार हो गया घायल दम्पति की पहचान रत्ना देवी पत्नी कमलाकांत निवासी लोहदा, थाना सैनी जिला कौशांबी के रूप में हुई जहां घायलों की हालत नाजुक देख ग्राम वासियों व राहगीरों ने थाना खागा कोतवाली पुलिस को सूचना दी जहां मौके पर कोतवाली पुलिस प्रशासन पहुंचकर एंबुलेंस द्वारा इलाज के लिए मंझनपुर भेज दिया जहां पर इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई मौत की सूचना पाते ही परिवारिक जनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया वहीं मौके पर कौशांबी जनपद सैनी थाना पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर परिजनों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम हेतु भेजा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here